1

Breaking

Thursday, November 1, 2018

स्मार्टफोन गर्म होता है तो ये 5 टिप्स अपनाकर देखे, मिलेगी राहत



तो दोस्तों स्मार्टफोन बहुत ही काम की चीज है|जिसको हम दिन रात इतना चलाते हैं, कि चला चला कर हमारे स्मार्ट फोन गर्म हो जाता है|और जिसके कारण हम डरने लगते हैं|की हमारा स्मार्टफोन कहीं ब्लास्ट या फुट न जाए इसके कारण हम स्मार्टफोन को हम रख देते हैं|या फिर चलाना थोड़ी देर बंद कर देते हैं ,तो दोस्तों हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो कि आपके फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं|







image By google

तो दोस्तों पहला टिप्स यह है ,कि आप अपना मोबाइल चार्ज अपने मोबाइल के साथ जैसे ही करें जो कि कंपनी का होता है ,उसे मोबाइल गर्म नहीं होता है और आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बनी रहती है|

और दूसरी बात यह कि आप अपने मोबाइल की ब्राइटनेस लेवल को सामान्य ही रखे ना कम करे ना ज्यादा इससे अगर आप ज्यादा रखोगे तो डिस्पले ज्यादा गर्म होगा इस बात का जरूर ध्यान रखे|

मोबाइल को लगातार चार घंटे चलाने के बाद आधे घंटे तक जरूर रख दे ,जिससे मोबाइल डैमेज होने से बचाया जा सकता है ,क्योंकि ज्यादा चलाने से मोबाइल की बैटरी लाइफ पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है|

और चौथी सबसे बड़ी बात है ,कि आप अपने स्मार्टफोन में एंटीवायरस भी रखे जो कि बहुत ज्यादा असर कारक होता है|







image By google

जब भी आप अपना मोबाइल चार्जिंग पर रखते हो तो उससे खुली जगह पर रखे ना कि कहीं छुपा कर रखे ना ,जिससे मोबाइल का आसपास का वातावरण ज्यादा गर्म जाता है,और मोबाइल गर्म ज्यादा होने लगता है|

No comments:

Post a Comment

Whatsapp’s new feature, Learn how to create your own sticker

Whatsapp’s new feature, Learn how to create your own sticker